बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से रीना कुमारी से बात कर रही है। ये कहती है कि महिला के नाम से जमीन होना चाहिए ,इनके मम्मी के नाम से जमीन है। अगर महिला का जमीन में अधिकार होगा तो उनका समाज में सम्मान बने रहेगा।