बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के चंडी प्रखंड से रूपा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पाटिल देवी से हुई। ये कहती है कि महिला के नाम से जमीन नहीं होना चाहिए। अगर उन्हें मिल जाता है तो वो पति और बच्चों को छोड़ कर जा सकती है। पहले महिला हर चीज़ बर्दास्त करती थी पर अब महिला सहती नहीं है और तुरंत निर्णय ले लेती है। पति से अलग होने का ही महिला कितना पैसों की मांग कर लेती है