बिहार राज्य के नालंदा जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रूपा कुमारी ने डॉ. परमेश्वर प्रसाद से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिलाओं का शिक्षित होना आवश्यक है। क्योंकि एक महिला शिक्षित होती है, तो पूरा परिवार शिक्षित होता है। शिक्षित महिला पैसों के लिए काम करे न करे अपने बच्चों को पढ़ा जरूर लेगी। अगर परिवार शिक्षित हो जाता है, तो समझें कि उस परिवार का कल्याण होगा। महिलाएं शिक्षित हो या अशिक्षित हैं तो भी वे रोजगार में आगे बढ़ सकती हैं। यदि सरकार उन्हें रोजगार के अवसर देती है। कई व्यवसाय हैं, जिनमें महिलाओं को कुछ ऋण देकर प्रेरित किया जा सकता है और इस तरह से महिलाओं को बढ़ावा दिया जा सकता है। महिलाओं के पास नाम से जमीन होनी चाहिए। क्योंकि महिलाओं को समाज में पति के जीवित रहने तक सम्मान मिलता है। अगर उसका पति नहीं है, तो उसे सम्मान नहीं मिलता है। इसलिए सरकार को ध्यान देना चाहिए कि महिलाओं को ससुराल और मायके दोनों जगह भूमि पर अधिकार मिले