बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के चंडी प्रखंड से रूपा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता कुमारी से हुई। ये कहती है कि महिलाओं का शिक्षित होना ज़रूरी है।महिला शिक्षित नहीं होगी तो बहुत समस्या होगा। अगर बच्चों के स्कूल जाती है पैसा जमा करने तो वहां भी हिसाब किताब करने में दिक्कत होगा। हर काम करने के लिए शिक्षा ज़रूरी है। अगर महिला शिक्षित नहीं होगी तो वो आगे बढ़ नहीं सकती है। महिलाओं के नाम से जमीन होना चाहिए। अगर नहीं भी होगा तो अच्छा है क्योंकि जमीन से कई समस्या जुड़ी हुई है।