बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के चंडी प्रखंड के माधवपुर बाजार से रूपा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई। ये बताती है कि महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है। अगर बाजार में महिला पढ़ी लिखी नहीं होती है तो लोग उन्हें बेवक़ूफ़ बनाते है। इसीलिये पढ़ाई ज़रूरी है। शिक्षित रहेगी महिला तो समाज में उनका सम्मान रहेगा। आज के समय में महिलाओं का जमीनी अधिकार ज़रूरी है ताकि वो खुद पर निर्भर रह सके। महिला के पास जमीन होने पर परिवार वाले उनका सम्मान करते है जबकि पहले उन्हें परिवार में सताहत होती थी । पुरुषों को जमीन की रजिस्ट्री महिला के नाम से ही करवाना चाहिए