बिहार राज्य के नालंदा ज़िला से रूपा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गोकुलपुर निवासी इंदु देवी से हुई। ये कहती है कि महिलाओं के नाम से जमीनी अधिकार होना चाहिए। महिला का नाम से जमीन होगा तो लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर पति जमीन ले रहे है तो उनके बाद भाई का अधिकार होता है और इसी जगह अगर महिला जमीन लेती है तो जमीन पर केवल उसी का अधिकार रहेगा