बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के चंडी प्रखंड से रूपा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुष्मिता कुमारी से हुई। ये कहती है कि महिलाओं के नाम से जमीन होना चाहिए। सुष्मिता के नाम से भी जमीन है ,इनके पति ने जमीन दिलाने में सहमति जाहिर किया था। इनके घर में किसी को इनके नाम से जमीन होने पर आपत्ति नहीं हुई। अगर महिला के नाम से जमीन रहेगी तो वो आगे के समय में किसी भी परिस्थिति में आत्मनिर्भर रहेगी