बिहार राज्य के नालंदा जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संगीता कुमारी ने पप्पू कुमार से बातचीत की। जिसमें उन्होंने बताया कि महिलाओं को भी जमीन पर अधिकार मिलना चाहिए। क्योंकि बहुत बार महिला के नाम पर जमीन नहीं होने के कारण सरकारी योजना से वंचित रह जाती है। इसके साथ ही अगर महिला को भी जमीन में हिस्सा मिलने लगेगा, तो उन्हें आर्थिक तौर पर किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उस जमीन पर काम कर आर्थिक रूप से मजबूत बन सकती हैं। इससे वो अपना और अपने बच्चों का पालन-पोषण आसानी से कर सकती हैं। समाज में इस विषय के प्रति बदलाव लाने के लिए लोगों को जागरूक करना जरुरी है। एक व्यक्ति के पहल से भी धीरे-धीरे पूरे समाज में बदलाव आ सकता है