बिहार राज्य के जिला नालंदा से रूपा कुमारी, की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नितीश कुमार से हुई , नितीश कुमार बताते है कि जल जीवन मिशन योजना के तहत उनको मिल रहा है लाभ। लोग बहुत खुश है समय से उनको पानी मिल जाता है। पहले नल का कमी तहा तो बहुत दूर से पानी लाना पड़ता था, लेकिन अब पानी जल जीवन मिशन के तहत उनको पानी मिल रहा है। लेकिन जो लोग पानी टंकी से दूर है उनको पानी नहीं मिल पाता है।