बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षा पटेल से साक्षात्कार लिया। शिक्षा पटेल ने बताया कि इन्होने '"बचपन मनाओ बढ़ते जाओं" कार्यक्रम में सुना है कि बदलते मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। एक मौसम जाता है और दूसरा मौसम आता है तो,हवा में बदलाव होता है और खांसी-बुखार होता है। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए विटामिन सी युक्त फल खिलाना चाहिए।