बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षा कुमारी से साक्षात्कार लिया। शिक्षा कुमारी ने बताया कि इन्होने '"बचपन मनाओ बढ़ते जाओं" कार्यक्रम में सुना है कि रंगीली रंगों से कुछ बना रही थी। माँ के दुपट्टे पर रंग बिखेर कर रंगीली ने रंगबिरंगे चित्र बनाए।