बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षा पटेल से साक्षात्कार लिया। शिक्षा पटेल ने बताया कि इन्होने '"बचपन मनाओ बढ़ते जाओं" कार्यक्रम में सुना है कि कोल्ड ड्रिंक ,चिप्स इत्यादि जंकफूड बच्चों को खाने के लिए नही देना चाहिए,बल्कि घर का बना पौष्टिक भोजन देना चाहिए