बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने '"बचपन मनाओ बढ़ते जाओं" कार्यक्रम में सुना है कि एल्मो नमक छोटी बच्ची घर के सामानों का उपयोग कर के अपने पिता के साथ घर बना रही थी। घर के बाहर लाठी के रूप में सिपाही भी रख दिया