बिहार राज्य के नालंदा जिले से प्रियंका कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने " गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम को सुना,जिसमें कृषि विशेषज्ञ ने आम के पेड़ में लगने वाले गुच्छा रोग और उसके बचाव के बारे में बताया था। साथ ही गुच्छा रोग में इस्तेमाल होने वाली दवा के बारे में भी जानकारी दी गई थी। प्रियंका द्वारा लगाए गए आम के पेड़ों में गुच्छा रोग हो गया था। विशेषज्ञ द्वारा बताई गई दवा का छिड़काव इन्होने अपने आम के पेड़ों पर किया। परिणामस्वरूप आम का पेड़ स्वास्थ्य हो गया और उसमे मंजर भी अच्छा आया है। उम्मीद है आने वाले दिनों में आम का फल भी अच्छा होगा।