बिहार राज्य के नालंदा जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे एक श्रोता बचपन मनाओ बढ़ते जाओ कार्यकर्म सुनकर एक कविता कि प्रस्तुति दे रहे हैं कविता के बोल हैं ,मछली जल कि रानी है जीवन उसका पानी है , हांथ लगाओ डर जायेगी, बाहर निकालो मर जाएगी।