बिहार राज्य के नालंदा ज़िला से शम्भू प्रसाद ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सभी सरकार दावां करती है कि वो गरीबी मिटा रहे है ।रसोई की वस्तु और पूजा की वस्तु के दाम में इजाफा हुआ है ,ऐसे में गरीबी कैसे दूर हुई है। किसानों को अपनी फसल का भी अच्छा मुआवज़ा नहीं मिलता है। सरकार के अनुसार अगर गरीबी नहीं है तो गल्ला को बंद कर दिया जाना चाहिए। क्योंकि जो गल्ला में पांच किलो चावल खाने लायक मिलता ही नहीं है।