बिहार राज्य के नालंदा जिले के चंडी प्रखंड से निर्मला कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से निशात तलत से साक्षात्कार लिया। निशात तलत ने बताया कि बच्चे के जन्म के एक घंटे के अंदर माँ का पहला दूध जरूर पिलाना चाहिए। 0-6 महीने तक बच्चे को सिर्फ माँ का दूध देना चाहिए। छह महीने के बाद पूरक आहार देना चाहिए। जैसे-पतला खिचड़ी,चावल,दाल,साग,फल,इत्यादि