बिहार राज्य के नालंदा जिले से सरिता की बात मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनारी कुमारी से हुई उन्होंने बताया की वो गांव आजीविका और हम कार्यक्रम सुनी जिसमें उन्होंने भिंडी के खेती के बारे में जानकारी लिया और अपने खेत में भिंडी लगायी उन्होंने बताया की भिंडी लगाने से पहले जैविक खाद भी प्रयोग किया जिसमें गोबर का छिड़काव किया और भिंडी के पौधे को सही दुरी में लगाया जिससे उनके फसल बहुत अच्छे हैं और आज वो भिंडी खा रहे हैं