बिहरा राज्य के नालंदा जिला के नूरसराय प्रखंड से डॉक्टर संभु प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मेरी आवाज मेरी पहचान पर बचपन मनाओ बढ़ते जाओ कार्यक्रम को सुना है। इस कार्यक्रम में बच्चों को आत्म निर्भर बनाने के लिए सब से अच्छा काम ये है कि उनसे छोटे छोटे काम करवाए जाये। जैसे जब माँ रसोई घर में है तब वे अपने बच्चे को बोल सकती है कि बेटा पानी लाओ नमक लाओ हल्दी लाओ इससे बच्चे को पता भी चल जायेगा की रसोई के सामान कहाँ कहाँ पर है और उन चीजों का रंग कैसा है। जैसे की हल्दी पीली होती है नमक सफ़ेद होता है कच्ची मिर्च हरी और पक्की मिर्च लाल होती है इन सब चीज़ों का घ्यान खेल खेल में हो जायेगा।