बिहार राज्य के नालंदा जिले के चंडी से सुनीला देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने मेरी आवाज मेरी पहचान मंच पर " बचपन मनाओ बढ़ते जाओ" कार्यक्रम को सुना। जिसमे बताया गया था, जिया को उसकी माँ ने छोटे- छोटे काम सिखाना शुरू कर दिया था। जैसे- कपड़े-पहनना और उतरना तथा उसे सही जगह पर रखना,इत्यादि