बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखण्ड से संवादाता निर्मला कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से मुन्नी कुमारी से साक्षात्कार लिया है। जिसमें मुन्नी कुमारी ने बताया कि वे मोबाइल वाणी को बहुत दिनो से सुन रही हैं और मेरी आवाज मेरी पहचान के मंच पर अनेकों कार्यकर्म को सुना है और जीवन में बदलाव लाया है । जिसमें की महिलाओं से सबंधित स्वास्थ्य के कार्यक्रम महावारी में कपड़े का प्रयोग नहीं करना चहिए को सुना और महावारी के समय कैसे रहना चहिए स्वच्छता को बनायें रखना चहिए आदि की जानकारी उन्हें मोबाइल वाणी से प्राप्त हुई। जिसे वे अपने जीवन में भी लागु किया है । उन्होंने बताया कि महिलाओं को सेनेटरी पैड का उपयोग करना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर हम कपड़े का इस्तेमाल करते हैं तो कई तरह के इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है । जिससे की हमे गंभीर बीमारी भी हो सकती है।मुन्नी कुमारी बताती हैं कि वे भी पहले कपड़ा का ही उपयोग महावारी के समय करती थीं,लेकिन अब जब से मेरी आवाज मेरी पहचान मोबाइल वाणी को सुना तब से वे अब सेनेटरी पैड का उपयोग करने लगी हैं । जिससे की अब गंभीर बीमारी होने का खतरा नहीं रहता है और इन्फेक्शन से भी बची रहती हैं। वे सेनेटरी पैड का उपयोग खुद तो करती हैं और अब अपनी बच्चियों को भी सेनेटरी पैड का उपयोग करने के लिए कहती हैं।इस प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी सुनने से वे काफी खुश हैं और उनके जीवन में जो बदलाव आया है वो मेरी आवाज मेरी पहचान के मध्यम से आया है । इन मिली महत्वपूर्ण जानकारी के लिए वे मोबाइल वाणी को धनयवाद दे रहीं हैं।