बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड से सरिता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सान्वी कुमारी से हुई। ये बताती है कि स्कूल में अच्छे से पढ़ाई होती है। वह स्कूल में अच्छा खाना मिलता है। छोला ,पलाओ आदि मिलता है। खाना बाहर से बन कर आता है। विद्यार्थियों को छात्रिवृति भी मिलता है। सभी को स्कूल जाना चाहिए क्योंकि सरकार ने सारी सुविधा उपलब्ध करवाई है