बिहार राज्य के नालंदा जिले से शबनम कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने मेरी आवाज मेरी पहचान मंच पर प्रसारित "नन्ही कहानियां" सुना और इनको बहुत पसंद आया। विशेषकर जिसमे बताया गया था - मम्मी की चूड़ी गोल-गोल,दादी की रोटी गोल-गोल,दादा का चश्मा गोल-गोल,भैया का लट्टू गोल-गोल,पापा का पैसा गोल-गोल। साथ ही ये गोल-गोल घूम के खेलती भी हैं