बिहार राज्य के नालंदा जिले के चंडी प्रखंड से नीतू कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने मेरी आवाज मेरी पहचान मंच पर प्रसारित "बचपन मनाओ बढ़ते जाओ " कार्यक्रम को सुना और जाना किस प्रकार जिया को उसकी माँ ने छोटे-छोटे काम सीखना शुरू कर दिया है । बच्चे को कपड़ा पहनना और उतरना,उसे सही जगह पर रखना ,अपने जूते पहनना और उतारना,अपने बिस्तर को साफ़ रखना,इत्यादि।