बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा ब्लॉक से उर्मिला देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने " बचपन मनाओ बढ़ते जाओ" कार्यक्रम को सुना। बच्चों की परवरिश बहुत जिम्मेदारी का काम है। बच्चों के स्वास्थ्य को बनाए रखना परिवार के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी होती है ।बच्चों के दिमाग का पचासी प्रतिशत विकास आठ साल में हो जाता है .