बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से कुमारी आकांक्षा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से रुबीना देवी से बात कर रही है। ये कहती है कि जनता को राजनीति दलों के चंदे का हिसाब जानने का अधिकार है।चंदा को लेकर सब सवाल के जवाब सही है तो फिर सरकार चंदा से जुड़ी जानकारी जनता से साझा क्यों नहीं कर सकती है ।