बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड से सरिता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से उषा कुमारी से साक्षात्कार लिया। उषा कुमारी ने बताया कि बच्चों को सुबह उठा कर लेट्रिन करवा कर कुल्ला करवाना चाहिए । फिर ब्रश करवा कर नहलाना चाहिए । नहलाने के बाद कुछ खिला कर पढ़ने के लिए बैठाना चाहिए .उसके बाद स्कुल बैग चेक कर के लांच दे कर स्कूल भेज देना चाहिए । सभी लोगों को ऐसे ही बच्चों की देखभाल करनी चाहिए।