बिहार राज्य के नालंदा जिले के ग्राम मानिकपुर से संगीता की बात मोबाइल वाणी के माध्यम से पप्पू कुमार से हुई उन्होंने बताया की गांव आजीविका और हम कार्यक्रम सुने जिससे खाद बनाने की जानकारी मिली उन्होंने आगे बताया की मै पहले भी खाद बनाता था पर इसमें भी सीखे कीटनाशक भी बनाना उन्होंने सीखा पहले उन्होंने बाजार से सामान लेकर कीटनाशक बनता था और अब घर पर ही बनाते हैं गांव आजीविका और हम के माध्यम से जो कीटनाशक बनाया उसमें कीड़े मकोड़े नहीं लगते और हानिकारक भी नहीं होता है और घर में जो सामान है उसी से बन जाता है