बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड के पुना से सरिता कुमारी की बातचीत पुष्पा कुमारी से हुई और पुष्पा ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बचपन मनाओ बढ़ते जाओ कार्यकर्म के तहत कहती हैं कि बच्चे को प्यार से रखना चहिए और प्यार से बात करना चहिए क्योंकि बच्चा उसी प्रकार से समझता है । बच्चे को खेलते देखने से अपना बचपन याद आता है और बच्चे को किसी भी चीज को से दिया जाए वो उसी से खेलने लगता है ।