बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से स्वीटी रानी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से रुनझुन कुमारी से साक्षात्कार लिया।रुनझुन कुमारी ने बताया कि इन्होने "बचपन मनाओ बढ़ते जाओ" कार्यक्रम को सुना।कार्यक्रम में बताया गया है कि बच्चों का पांच वर्ष की आयु तक मानसिक विकास हो जाता है। बच्चों पर पढाई का दवाव नही देना चाहिए। खेल-खेल में सिखाना चाहिए