बिहार राज्य के नालंदा जिला से रूपा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रूपंम कुमारी से बातचीत की। बातचीत में रूपंम कुमारी ने बताया उन्होंने मोबाइल वाणी पर पकवान गली कार्यक्रम सुना जिसमे सिंघाड़ा का हलवा बनाने और उसके फायदे के बारे में सुना जिसको सुनने के बाद सिंघाड़ा का हलवा बनाया और सबको खिलाया। साथ ही उन्होंने सिंघाड़ा को मिक्सी में पीस कर सूखा कर भी रखा ताकि वे बाद में भी इसका पकवान बना सके। रूपंम कुमारी ने बताया पहले इन्हे सिंघाड़ा का हलवा बनाने की जानकारी नहीं थी लेकिन कार्यक्रम सुनने के बाद उनको हलवा बनाने की जानकारी मिली। सिंघाड़ा का हलवा बहुत ही पौस्टिक है सभी को बनाकर खाना चाहिए साथ ही इस तरह की जानकारी के लिए इन्होने मोबाइल वाणी का धन्यवाद दिया।