बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से स्वीटी रानी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुधा कुमारी से साक्षात्कार लिया। सुधा कुमारी ने बताया कि "पैसा संभाल के" कार्यक्रम को सुनकर इनको बीमा की जानकारी हुई और इन्होने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा करवाया। यह बीमा अठारह से पचास वर्ष के व्यक्ति करवा सकते हैं। बीमा करवाने के लिए बैंक में खाता और बीमा धारक एवं उनके नॉमिनी का आधार कार्ड होना चाहिए। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा धारक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उसके नॉमिनी को दो लाख रुपये मिलते हैं।