बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से रूपा मोबाइल वाणी के माध्यम से माधवपुर की निवासी उषा कुमारी से साक्षात्कार लिया है । जिसमें उषा ने बताया कि वे मेरी आवाज मेरी पहचान के मंच पर टीका वाणी कार्यक्रम को सुना और जाना की टीकाकरण कराना कितना सुरक्षित और जरुरी है। इस कार्यक्रम से जानकारी लेकर उन्होंने अपने बच्चे का टीकाकरण करवाया। बच्चे को पहले महीने महीने तीन बार दिलवाना है और फिर नौ महीने पर उसके बाद चौबीस महीने पर और फिर पांच साल के बाद दिलवाना है। इसके साथ ही साथ वे दूसरी महिलाओं को भी जागरूक करती है की सभी अपने बच्चों का टीकाकरण कराये ताकि बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित रहें।