बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड और पूना से सरिता कुमारी की बातचीत सीमा कुमारी से हुई और उन्होंने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पर्यवार्ण प्रदूषित कचड़ा को जहां तहां फेक देने से और सड़कों पर गंदगी फैलने से होता है । इस लिए हमे गंदगी नही फेलाना चाहिए हमे पर्यवारण को दूषित होने से बचाना चाहिए।