बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से सरिता देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से नेहा कुमारी से साक्षात्कार लिया।नेहा ने बताया कि इन्होने "मेरी आवाज़ मेरी पहचान" सुनकर इनश्योरेंस के बारे में जानकारी लिया और बैंक जा कर खुद का इनश्योरेंस करवाया। इंशोरेंस करवाने के लिए इन्हें आधार कार्ड,पासबुक और मोबाईल नंबर की जरुरत पड़ी। साथ ही इनका सुझाव है कि सभी को इंश्योरेंस करवाना चाहिए। इंश्योरेंस करवाने से, दुर्घटना होने पर बाल - बच्चे एवं परिवार को आर्थिक सहायता मिलती है।