बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से रूपा कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से रम्बाला प्रसाद से साक्षात्कार लिया।रम्बाला प्रसाद ने बताया किजीवन और स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण जरुरी है। पर्यावरण से हमें जल और वायु मिलता है।वृक्ष लगा कर और जल को बचा कर हम पर्यावरण को बचा सकते हैं। छोटे-छोटे कदम उठाकर और प्रयास कर के हमे पर्यावरण को बचना चाहिए न,ताकि भविष्य सुरक्षित रहे