बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से स्वीटी रानी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से अर्चना देवी से साक्षात्कार लिया।अर्चना देवी ने बताया कि इन्होने मेरी आवाज मेरी पहचान मंच पर "आप का पैसा आप की ताकत" कार्यक्रम को सुना और बजट बनाने के बारे में जानकारी हासिल किया। इसके बाद इन्होने अपने घर का बजट बनाया और बजट के मुताबिक खर्चा किया। इन्होने पाया कि बजट बनाने से पैसों की बचत होती है और पैसा सही जगह खर्च होता है । इनका सुझाव है कि सभी को बजट बना कर खर्च करना चाहिए और पैसों की फिजूल खर्च को रोकना चाहिए।