बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से सरिता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अभी कुमारी से साक्षात्कार लिया। अभी कुमारी ने बताया कि ये स्कूल नहीं जाती थी । एक बार इन्होने मिस कॉल कर के "मेरी आवाज मेरी पहचान "मंच पर शिक्षा सम्बंधित कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम सुनकर जागरूक हुई और फिर इन्होने अपने पापा से ट्यूशन और स्कूल जाने की बात कही।अभी अब स्कूल जाती हैं और उनको पढ़ाई में बहुत मन लगता है। साथ ही ये अपने जीवन में कुछ करने का सोच रही हैं।