बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से सरिता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रीति कुमारी से साक्षात्कार लिया। प्रीति कुमारी ने बताया कि पहली बार पीरिएड आने पर ये घबरा गई थी। अपनी दीदी को इस बारे में बताया और उनके सलाह पर पीरिएड के दौरान कपड़ा का इस्तेमाल करने लगी थी। फिर एक बार "मेरी आवाज मेरी पहचान" मंच पर तन मन और हम कार्यक्रम में पैड इस्तेमाल करने के फायदे के बारे में सुना। कार्यक्रम सुनकर प्रीति प्रभावित हुई और पैड का इस्तेमाल करने लगी।