बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से संगीता कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से पप्पू कुमार से साक्षात्कार लिया।पप्पू कुमार ने बताया कि अचानक इनके अकाउंट से 400 रुपया कट गया। बैंक जा कर पता करने पर मालूम हुआ कि ये पैसा एलआईसी के लिए काटा गया है। पप्पू एलआईसी नही करवाना चाहते थे,मगर इनके इच्छा और जानकारी के बिना बैंक की तरफ से एलआईसी शुरू कर दी गई