बिहार राज्य के नालंदा जिला के मानिकपुर गांव से संगीता मोबाइल वाणी के माध्यम से पप्पू कुमार से बातचीत की। बातचीत में पप्पू कुमार ने बताया वे मोबाइल वाणी के नियमित श्रोता हैं इन्होने मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम मेरी आवाज़ मेरी पहचान पर पैसा संभाल कर कार्यक्रम को सुना। पप्पू कुमार ने बताया इन्होने कार्यक्रम सुनकर मोबाइल नंबर को खाता से लिंक करवाया जिससे उन्हें खाता से पैसे काटने की जानकारी मिल जाती है