बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से सरिता कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से प्रीति कुमारी से साक्षात्कार लिया।प्रीति कुमारी ने बताया कि जब इनको पहला पीरिएड आया था तब ये डर गई थी। इनको लगा जैसे कहीं कट गया है इसलिए ब्लड आ रहा है। मगर कहीं कटने जैसा महसूस नहीं हो रहा था। सोचते -सोचते पहला पीरिएड आ कर चला गया। अगले महीने जब ऐसा हुआ तो इन्होने अपनी सहेली को बताया ,तब जा कर इनको खून आने का रहस्य पता चला और सहेली के सलाह पर इन्होने पैड लेना शुरू किया।