बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी ब्लॉक से स्वीटी रानी मोबाईल वाणी के माध्यम से मोनी देवी से बातचीत की। बातचीत में मोनी देवी ने बताया वे मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम पैसा संभाल कर के नियमित श्रोता हैं.पैसा संभाल कर कार्यक्रम सुनने के बाद उन्होंने अपना अटल पेंशन करवाया है। मोनी देवी ने बताया बिमा में महीने में उनका पैसा कटेगा जिसमे उनको 60 साल उम्र होने के बाद पैसा दिया जाएगा। यदि उन्हें कुछ हो जाएगा तो उनके पति को इसका लाभ मिलेगा। मोनी देवी ने बताया सभी को अटल पेंशन करवाना चाहिए