बिहार राज्य के जिला नालंदा के नूरसराय प्रखंड से रानी मोबीले वाणी के माध्यम से कह रही है कि लडकियों को माहवारी 12 वर्ष से लगभग 50 वर्ष तक होता है इसके साथ ही माहवारी उन्हें हर महीना आता है। आगे कह रही है कि माहवारी को ले कर लोगों की अनेक भ्रांतियाँ है जैसे पूजा नहीं करना चाहिए डीप नहीं जलाना चाहिए आदि