बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड के गांव पुना से सरिता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से पुनीत कुमार से बातचीत की। बातचीत में पुनीत कूमाफर ने बताया वे हुनर बाज़ कार्यक्रम को सुनते हैं उनका कहना है वे झाड़ू के तिनका से खुद से पतंग बनाते हैं जिससे पैसे की बचत होती है