बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से नीलम देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि ये तन मन और हम कार्यक्रम सुनती हैं। महावारी के दौरान बनाए गए नियम सफाई को ध्यान में रख के बनाया गया है। जैसे - मंदिर नही जाना ,आचार नही छूना,इत्यादि।महावारी के दौरान सफाई का ध्यान रखना चाहिए।