बिहार राज्य के नालंदा जिला के नगरनौसा ब्लॉक से उषा देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से हेमा कुमारी से बातचीत की। बातचीत में हेमा कुमारी ने बताया वे हुनरबाज़ कार्यक्रम के नियमित श्रोता हैं।उनका कहना है वे हुनरबाज़ कार्यक्रम सुनकर उन्हें जानकारी मिला की केले से सैम्पु बनाया जाता है साथ ही छोटे छोटे बच्चों के कपड़े में डोरी का प्रयोग कर सकते हैं