बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड कराइपरसुराई से कुमारी किरण सिन्हा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि हुनरबाज़ कार्यक्रम से फेरबदल के बारे में जाना। पहले वह चूल्हे पर काम करती थी फिर गैस पर खाना बनाने लगी किन्तु गैस बहुत महंगा होने की वजह से अब वह इंडक्शन का उपयोग करती है जो बिजली से चलता है