बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड कराइपरसुराई से संजुक्ता देवी ने बचत के विषय पर प्रियंका कुमारी से साक्षात्कार लिया। प्रियंका कुमारी ने कहा बचत को हमे हमारे जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए। बचत का पैसा भविष्य में व्यवसाय को बढ़ाने में ,दुर्घटना होने पर काम आता है। बचत होने पर हम किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहते है। सभी खाता खुलवाए और उसमे बचत अवश्य करे। घर में पैसा रखने से ब्याज नहीं मिलता है जबकि खाते में पैसा रखने से ब्याज मिलता है और हमारा पैसा बढ़ता है