बिहार राज्य के जिला नालंदा के कराइपरसुराई प्रखंड से किरण मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वो हुनरबाज़ के सरे कार्यक्रमों को सुना है।आगे कह रही है कि वो पुराने कपड़ों को जमा कर के थैला बनाया है जिसमे उन्हें रुचि भी है। आगे बता रही है कि उनके द्वारा बनाया गया थैला को उन्होंने बाजार में 50 रुपय दाम से बेचा जिसे उन्हें काफी फ़ायदा हुआ